पाकिस्तान ने चुनावों में जीत हासिल करने के लिए अपने गाने ‘295’ के लिए मशहूर दिवंगत भारतीय गायक और गीतकार सिद्धू मूसेवाला की शोहरत को भुनाने में गुरेज नहीं किया। पाकिस्तान में उपचुनाव के लिए पंजाब प्रांत में लगे पोस्टरों में उनके फोटो का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
पाकिस्तानी पंजाब के मुल्तान क्षेत्र स्थित 217 सीटों पर उपचुनाव होना है। पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला के फोटो का इस्तेमाल जेन कुरैशी के साथ किया गया है। वो पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के पुत्र हैं।
सिद्धू मूसेवाला नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की भारत के पंजाब प्रांत में 29 मई को गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी। पोस्टर पर सिद्धू मूसेवाला के 295 का फोटो भी है। उनका यह गाना भारतीय दंड संहिता से संबंधित है। उपचुनाव 17 जुलाई को होना है।