बागेश्वर : अखिल विद्यार्थी परिषद ने स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने कहा कि परिषद के गठन को 75 वर्ष होने जा रहे हैं। इस मौके पर रक्तदान का आयोजन किया गया। पांच यूनिट रक्तदान किया है। उन्होंने कहा है कि सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर हिमाशु जोशी, राजेंद्र दानू, आशीष कुमार, रविंद्र मेहरा, नितिन गुरुरानी, मन्नू गडिया, पूजा फर्स्वाण, वंदना जोशी आदि लोग मॉजूद रहे।