Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Jan 2022 4:59 pm IST


महिला की अश्लील वीडियो बनाकर किया दुष्कर्म


सिडकुल की एक कंपनी में काम करने वाली महिला ने साथ काम करने वाले युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक मूल रूप से बिजनौर व हाल में सिडकुल क्षेत्र के एक गांव में रह रही एक महिला ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी 19 जुलाई 2019 को बिजनौर एक व्यक्ति के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। जिसके चलते वह जून 2020 में सिडकुल की एक कंपनी में नौकरी करने लगी थी। महिला का कहना है कि यहा दिसंबर 2020 में उसकी जान पहचान कंपनी में ही काम करने वाले देवेश निवासी ग्राम डयोढी अमरोहा के साथ हुई। इस दौरान देवेश उसके कमरे पर भी आनेजाने लगा। महिला का आरोप है कि 5 मई 2021 को दिवेश ने छिपकर उसके कमरे में मोबाइल से उसकी कपड़े बदलते हुए वीडियो बना ली। जिसके बाद छह मई को देवेश ने उसे वीडियो दिखाते हुए ब्लैकमेल किया और शारीरिक संबंध न बनाने पर वीडियो को अपलोड करने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके अलावा उसका एटीएम कार्ड भी जबरदस्ती अपने पास रख लिया। पीड़िता का कहना है कि उसने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।