Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 20 Apr 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिर दी जान से मारने की धमकी, राखी सावंत को भी मिली वार्निंग, जानें क्यों


हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए सलमान लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि 'KKBKKJ' की रिलीज से पहले एक बार फिर से एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है।
इस बार सलमान खान के साथ राखी सावंत को भी भाईजान से दूर रहने की हिदायत दी गई है। ड्रामा क्वीन ने एक बातचीत में ये कंफर्म किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से उन्हें धमकी मिली है कि वह  सलमान खान के मामले दूर रहें। एक्ट्रेस ने पैपराजी के सामने वह मेल भी पढ़कर सुनाया, जिसमें लिखा है 'राखी हमारी तेरे साथ कोई दुश्मनी नहीं है तू सलमान खान के मैटर में  मत इंवॉल्व हो, वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान खान को हम मुंबई में ही मारेंगे चाहे कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा लें।'