बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं। ‘भूल-भुलैया 2 के इस एक्टर को बॉलीवुड का धमाका बॉय, चॉकलेट बॉय और लवर बॉय के नाम से जाता है। उनकी डैशिंग पर्सनालिटी और किलर स्माइल लाखों लोगों का दिल जीत लेती है। कार्तिक ने बीती रात अपने पैरेंट्स के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। उन्हें उनके मम्मी-पापा से एक सरप्राइज गिफ्ट भी मिला।
बर्थडे बॉय कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ जन्मदिन मनाने की तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बर्थडे के लिए कार्तिक का रूम बैलून से डेकोरेट किया गया है। वहीं कार्तिक के आगे टेबल पर 'हैप्पी बर्थडे कोकी' लिखा हुआ केक रखा है। जब वह केक काट रहे थे तो उनकी ठीक बगल में उनका डॉग कटोरी भी बैठा हुआ नजर आ रहा है।
दूसरी तस्वीर में वह अपने माता-पिता के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, "हर जन्म में मैं आपके कोकी के रूप में जन्म लेना चाहूंगा, जन्मदिन के इस प्यारे से सरप्राइज के लिए शुक्रिया मम्मी-पापा, कटोरी और किकी।"