पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को बस अड्डे के पास केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं। इससे महंगाई बढ़ रही है और आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। बाजारों में खाद्य सामग्री से लेकर सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।