रियलिटी शो 'बिग बॉस 16 ' का ताजा एपिसोड काफी मजेदार रहा। शो की शुरुआत में बिग बॉस शालीन और टीना की मां और सुल को बताते हैं कि उनके घर से बाहर जाने का वक्त हो गया है। इसके बाद तीनों घर से बाहर चले जाते हैं, तभी थोड़ी देर बाद शो में सुंबुल के बड़े पापा की एंट्री होती है। वो जैसे ही घर के अंदर आते हैं बिग बॉस के कहने पर सभी घरवाले फ्रीज हो जाते हैं। इसके बाद वह सभी से मिलते हैं लेकिन इसी एपिसोड में सुंबुल के बड़े पापा की वजह से साजिद और शिव के बीच तनाव हो जाता है।
शो में सुंबुल के बड़े पापा साजिद की मंडली के साथ बैठे होते हैं और वह सुंबुल को समझा रहे होते हैं। उधर घरवाले भी साजिद को समझाते हैं कि वह सुंबुल के लिए जो कुछ कर रहे हैं वह ठीक है। हालांकि इस बात पर साजिद को गुस्सा आ जाता है और वे वहां से उठकर चले जाते हैं। ऐसे में शिव को समझ आ जाता है कि साजिद।नाराज हो गए हैं। कुछ देर के बाद शिव साजिद को मनाने के लिए रूम में जाते हैं लेकिन वे नहीं मानते हैं। इसके बाद शिव वहां से वापस लौट आते हैं। शो में आगे स्टैन साजिद को समझाते नजर आते हैं। बाद में शिव, साजिद, स्टैन और सुंबुल आपस में इस मुद्दे पर बात करते हुए दिखाई देते हैं।