रुद्रपुर : राज्यस्तरीय ओपन बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने मैच जीते। प्रतियोगिता के ग्रुप ए के मैच पूरे हो गए हैं। अब ग्रुप बी में चयनित टीमों के मैच खेले जा रहे हैं।सोमवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में लीग कम नॉकआउट आधार पर चल रही फुटबाल प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में उत्तरकाशी ने ऊधमसिंह नगर को 5-0 से हराया। दूसरे मैच में बागेश्वर ने मुनस्यारी को 4-0 से हराया। तीसरे मैच में पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को टीम 2-0 से शिकस्त दी।जिला क्रीड़ाधिकारी अख्तर अली ने बताया कि चौथे दिन स्टेडियम में तीन मुकाबले गए हैं। दूसरे ग्रुप में चयनित टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं।