Read in App


• Wed, 24 Mar 2021 3:53 pm IST


वीकेंड पर नीमबीच तक ही होगा राफ्टिंग का संचालन


वीकेंड पर तीर्थनगरी में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को जाम से निजात दिलाने के लिए टिहरी जनपद पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए उन्होंने वीकेंड के शनिवार और रविवार को मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में संचालित राफ्टिंगों को खारास्रोत के बजाय तपोवन के नीमबीच तक ही संचालित करने के आदेश जारी किए हैं।

महाकुंभ पर्व और चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। आस्था का प्रतीक तीर्थनगरी में लाखों श्रद्धालुओं का हुजुम उमड़ता है। भीड़ के कारण लक्ष्मणझूला मोटर मार्ग पर जगह-जगह जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं वीकेंड पर विभिन्न प्रांतों के पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए तीर्थनगरी पहुंचते हैं। राफ्टिंग संचालक इन्हें ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, मैरीनड्राइव से खारास्रोत और पूर्णानंद तक राफ्टिंग कराते हैं। जिसके चलते वीकेंड पर जाम की स्थिति बन जाती है। जाम से निजात दिलाने के लिए टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने मुनिकीरेती, तपोवन के राफ्टिंग संचालकों को शनिवार, रविवार को तपोवन के नीमबीच तक ही राफ्टिंग संचालन करने के निर्देश दिए हैं।