विकास खंड लोहाघाट में गंगनौला के जंगल एक बार फिर आग से धधक उठे। आग लगने से करीब डेढ़ हेक्टेयर से ज्यादा जंगल को नुकसान पहुंचा है। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
लोहाघाट के गंगनौला के जंगल में सोमवार देर शाम आग लग गई थी। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। गंगनौला के ग्रामीण दीपक की सूचना पर एलएफएम मोहन थापा के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।