हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने जिले के दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। एसएसपी ने लालकुआं थाने में तैनात एसआई विकास रावत को हल्द्वानी, लालकुआं के एसआई कृपाल सिंह को रामनगर, लालकुआं में तैनात एसआई रजनी आर्या को बनभूलपुरा, एसआई राजेश कुमार जोशी को चोरगलिया से मुखानी, एसआई मनोज सिंह नयाल को रामनगर से बनभूलपुरा, भीमताल में तैनात एसआई नीतू को हल्द्वानी, रामनगर में तैनात एसआई राजकुमारी का भीमताल तबादला किया गया है।
इसी तरह मल्लीताल थाने में तैनात एसआई सुरेश सिंह को बनभूलपुरा, मल्लीताल थाने के ही दरोगा नितिन बहुगुणा को गन्ना सेंटर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। मुक्तेश्वर थाने के एसआई जितेंद्र सिंह सोराड़ी को मुखानी, बेतालघाट में तैनात एसआई नीरज कुमार चौहान को आम्रपाली चौकी का प्रभारी, जबकि भोटियापड़ाव चौकी प्रभारी संजयबृजवाल को बैलपड़ाव चौकी, बनभूलपुरा थाने के दरोगा विजय पाल सिंह को मंडी चौकी का प्रभारी, बनभूलपुरा थाने के दरोगा अमर पाल सिंह मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी, मल्ला काठगोदाम चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र को हल्द्वानी कोतवाली से अटैच किया गया है।