पौड़ी: बुधवार को प्रदेश की पांचवी विधानसभा के चुने गए विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ले ली। इस बार की मंत्रीपद में पौड़ी जिले का कद घटा है। इससे पहले वर्ष 2017 में जिले से ही प्रदेश के मुखिया तो तीन-तीन कैबिनेट मंत्री थे। 2017 में जिले में मंत्री रहे सतपाल महाराज व डा.धन सिंह रावत फिर कैबिनेट में जगह बनाने में सफल रहे। महाराज ने इस बार भी सीएम के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली। पिछले विधानसभा चुनाव में भी जिले की सभी 6 सीट भाजपा ने जीती थी और इस बार भी सभी सीट भाजपा ने ही जीती है।