Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 17 Aug 2021 8:27 am IST


हर हर महादेव... के जयकारों से गूंजे शिवालय


श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। सुबह से ही शिव भक्त जल और बेलपत्री चढ़ाने के लिए मंदिरों में लाइन लगाकर खड़े रहे। इस दौरान सभी शिवालय हर हर महादेव.... जय शिव शंकर... के जयकारों से गूंजते रहे। सोमवार को गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर और घिंघराण रोड पर स्थित गणजेश्वर मंदिर, बटलेश्वर, कल्पेश्वर सहित अन्य शिव मंदिरों में भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान भगवान शिव को जल, दूध और बेलपत्री चढ़ाई गई। पिछले एक माह से हर सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की उपासना करने के बाद सावन के आखिरी सोमवार को व्रत का समापन किया गया।