पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भागीरथी नदी के किनारे स्थित केदार घाट पर एनसीसी, एनएसएस, गंगा विचार मंच, स्वजल व नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया। गंगा आरती में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैराला, नमामि गंगे से जुड़े लोकेंद्र बिष्ट, छात्र-छात्राओं व प्राध्यापकों ने हिस्सा लिया। नमामि गंगे कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मधु बहुगुणा, डॉ. प्रीति ने जाने-माने पेंटर मुकुल बडोनी व छात्र-छात्राओं के सहयोग से मंदिर परिसर में रंगोली बनाई। इसके बाद डॉ. प्रदीप सिंह के नेतृत्व में योग और मेडिटेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर नितिन ने अपने स्वरचित गीत से सबका मन मोह लिया।