Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Nov 2022 1:00 pm IST

नेशनल

NIA पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, भीमा कोरेगांव मामला आरोपी आनंद तेलतुंबडे के जमानत के हैं खिलाफ...


भीमा कोरेगांव मामले में गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत आरोपी आनंद तेलतुंबडे को जमानत देने के बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ NIA सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। 

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार यानी 25 नवंबर को मामले की सुनवाई करेगा। वहीं इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने 18 नवंबर को भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी आनंद तेलतुंबडे को जमानत दी। उन्हें एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी गई थी। लेकिन एनआईए के सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के अनुरोध पर हाईकोर्ट ने एक सप्ताह के लिए आदेश पर रोक लगा दी थी।

गौरतलब है कि, तेलतुंबडे को अप्रैल 2020 में गिरफ्तार किया गया था। आनंद तेलतुंबडे वर्तमान में नवी मुंबई की तलोजा जेल में बंद हैं। एक विशेष कोर्ट के जमानत देने से इनकार करने के बाद तेलतुंबडे ने पिछले साल हाईकोर्ट का रुख किया था।