DevBhoomi Insider Desk • Tue, 3 May 2022 10:30 pm IST
मनोरंजन
ईद पर शाहरुख-सलमान के घर जुटे फैंस, एक्टर्स की एक झलक पाने को दिखे बेताब
आज देशभर में ईद का त्योहार हर्ष और सौहार्द से मनाया जा रहा है. चारों ओर लोग एक-दूजे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. इधर, ईद पर फैंस अपने फेवरेट स्टार सलमान खान और शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए स्टार्स के बंगले के बाहर ताक लगाए बैठे हैं. शाहरुख के बंगले 'मन्नत' और सलमान के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई है. वहीं, फैंस की इस भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस मोर्चा संभाले हुए हैं. फैंस का कहना है कि वे अपने चहेते स्टार्स की एक झलक पाकर ही यहां से जाएंगे. ऐसे में बॉलीवुड के दो सुपरस्टार शाहरुख और सलमान को ऐसे में फैंस को ईद की मुबारकबाद देने के लिए बाहर आना पड़ेगा.