देहरादून: गुलेल से कार के शीशे तोड़कर सामान चुराने वाले दिल्ली गैंग के तीन आरोपितों को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चुराया गया सामान बरामद किया गया है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि 18 अक्टूबर को ऋषभ शाह निवासी नारायण विहार,गाड़ी से सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो एक दिल्ली नंबर की कार दिखाई दी। जांच के बाद पुलिस ने मनीष उर्फ मोनू निवासी निवासी अमृत विहार बुराड़ी, थाना नार्थ दिल्ली, संदीप चौहान निवासी संतनगर बुराड़ी, जिला नार्थ दिल्ली और महेंद्र कुमार उर्फ फौजी निवासी सत्य विहार कालोनी थाना बुराड़ी जिला नार्थ दिल्ली के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह दिल्ली में कई जगह ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। वह गुलेल से शीशा तोड़कर बैग चोरी करते थे।