प्रदेश में बारिश से भूस्खलन का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के संपर्क मार्ग मलबा आने से लगातार बाधित हो रहे है। रुद्रप्रयाग में एक दर्जन से अधिक ग्रामीण मोटर मार्गों पर आवाजाही ठप है। बारिश के कारण जल संस्थान विभाग की 80 के करीब योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ग्रामीणों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय सिंह ने बताया कि विभाग की 247 योजनाओं में 80 योजनाएं बरसाती मौसम के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं।