Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 12:57 pm IST


मृतक की पत्नी को मुआवजा देने की मांग


चम्पावत: विकास खंड पाटी के इजट्टा डुंगरा में टेलर रमेश राम की संदिग्ध मौत से लोहाघाट में अनुसूचित जाति संगठन के सदस्यों में आक्रोश है। उन्होंने मृतक की पत्नी को दस लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया।  कहा बीते 28 नवबंर को देवीधुरा के इजट्टा डुंगरा में शादी में हुए विवाद में रमेश राम घायल हो गया था। जिसकी मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई थी। बताया टेलर रमेश राम की मौत के बाद उसके परिवार में रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है।