टिहरी-दोगी पट्टी के गांवों की लचर दूर संचार सेवा, अस्पतालों में डॉक्टरों की तैनाती न होने और नियमित पानी की आपूर्ति न होने पर क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने शनिवार से गूलर में तीन दिवसीय सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है। नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी के लोग शनिवार को विकास रयाल के नेतृत्व में गूलर पहुंचे। क्षेत्र की लंबित समस्याओं का समाधान न होने पर वहंा पर तीन दिवसीय सांकेतिक धरने पर बैठ गए। कहा कि क्षेत्र में नेटवर्क न होने के कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं।