बहादराबाद में छठ पूजा के लिए घाट बनवाने की उठाई मांग
हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से बहादराबाद स्थित गंग नहर पुल के समीप छठ घाट का निर्माण कराने की मांग की गई है। संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्व कैबिनेट मंत्री से लेकर स्थानीय विधायकों से कई बार गुहार लगाई। लेकिन बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद अभी तक घाट निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका। छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने को लेकर पूर्वांचल समाज के लोगों में खासा उत्साह है और पूर्वांचल समाज के लोगों ने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री से अतिशीघ्र घाट का निर्माण कराने की मांग की है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय ने बताया कि बहादराबाद गंग नहर पुल पर छठ घाट का निर्माण का कार्य लंबे समय से अटका हुआ है। बार-बार आश्वासन के बावजूद अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं शुरू किया गया। छठ घाट की मांग करने वालों में सीए रणजीत टिकरीवाल,संतोष कुमार पांडे,प्रमोद पटेल,राम अवतार सिंह, कमलेश सिंह,गौरव यादव, व्यास राय,अनिल झा,नरेश झा,दिलीप कुमार झा,सुमित पाराशर,काली प्रसाद साह, विष्णु देव शाह, विनोद साह,राम सागर यादव, पंडित भोगेंद्र झा,डॉ नारायण पंडित सहित अन्य लोग शामिल रहे।