लक्सरः हरिद्वार के लक्सर सीधडू गांव स्थित आम के बाग में युवक का शव मिला है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत का कहना है कि ग्राम प्रधान की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पूछताछ करने पर पता चला कि युवक बीती रात शराब के नशे में था और परिजनों से नाराज होकर चला गया था.बताया जा रहा है 22 वर्षीय सचिन पुत्र चमन निवासी सीधड़ू लक्सर नशे का आदी था. शराब पीने के कारण अक्सर घर में लड़ाई झगड़े होते थे. बीती देर रात भी सचिन घर शराब के नशे में पहुंचा था. जिसके बाद परिजनों ने डांट फटकार लगाई. इसके बाद नाराज होकर सचिन घर से चला गया. अगले दिन सुबह सचिन के घर से थोड़ी दूरी पर आम के बाग में सचिन का शव मिला है.