Read in App


• Tue, 22 Jun 2021 6:23 pm IST


डामरीकरण के लिए ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन


चंपावत-विकास खंड लोहाघाट में खालगढ़ा कोट बसान से जिला मुख्यालय चम्पावत को जोड़ने वाली सड़क में डामरीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क न बनने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी। लोहाघाट के कोट बसान के ग्रामीणों ने खालगढ़ा सड़क पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि कई साल से वह खालगढ़ा कोट बसान सड़क पर डामरीकरण की मांग कर रहे हैं, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के दुरुस्त होने पर कोट, बसान, चिलकोट से चूड़ा होते हुए मात्र 12 किलोमीटर दूरी तय करने पर वह जिला मुख्यालय पहुंच जाएंगे। जबकि लोहाघाट मुख्यालय जाने में करीब 30 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय करनी पड़ती है। लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया ने बताया कि डामरीकरण के लिए शासन में फाइल गई है। जल्द ही डामरीकरण होगा। यहां राजेन्द्र पुनेठा, मनीष, अमर मेहरा, प्रेम सिंह बोहरा, किशन सिंह मेहरा, सुभाष मेहरा, सचिन मेहरा,अनिल बोहरा,पवन मेहरा, दीपक बोहरा, मनोज सिंह, दीपक चिलकोटी, खीम सिंह मेहरा, दीपक बोहरा,किशन सिंह बोहरा,दिनेश सिंह बोहरा, कमल मेहरा, रोहन मेहरा रहे।