Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 22 Mar 2023 3:18 pm IST


संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप



हल्द्वानी   शहर के बीचों बीच रोडवेज बस स्टेशन के पास होटल में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है.बताया जा रहा है कि रोडवेज स्टेशन के समीप एक होटल के कमरे में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी मच गयी. कोतवाल सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि मृतक राधा किशन जोशी अल्मोड़ा के मेहरा गांव का रहने वाला है. वो मंगलवार शाम से हल्द्वानी के रोडवेज स्थित एक होटल में रह रहा था. लंबे समय से कमरा बंद रहने के बाद होटल स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी. राधा किशन जोशी जल संस्थान में कार्यरत बताया जा रहा है. प्रथम दृष्टया पुलिस मौत को आत्महत्या मान रही है. वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. साथ ही शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.