उत्तरकाशी: राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज डुंडा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के तहत 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए टैबलेट वितरित किए गए। पढ़ाई संबंधी टैबलेट पाकर स्कूली छात्र खासे उत्साहित दिखे। डुंडा ब्लाक प्रमुख शैलेंद्र कोहली ने बतौर मुख्य अतिथि टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभिन्न स्कूलों के 20 छात्रों को टैबलेट वितिरत किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजना का उद्देश्य ऑनलाइन पढ़ाई को बढ़ावा देने के साथ शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विक्रम जोशी ने छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।