टिहरी-जापान में अपना कारोबार करने वाले घनसाली हिंदाव पट्टी के रहने वाले समाज सेवी दर्शन लाल आर्य पिछले वर्ष से कोरोना काल में लगातार गांव-गांव जाकर लोगों का दुख दर्द साझा कर उन्हें मदद पहुंचा रहें हैं। बीते वर्ष लॉकडाउन लगने के बाद उन्होंने भिलंगना ब्लाक के दो सौ से अधिक गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों को राशन किट्ट के साथ ही मास्क, सेनेटाइजर व अन्य राहत सामग्री बांटी। आजकल वे फिर गांव-गांव जाकर लोगों को जहां स्वरोजगार के बारे में जानकारी दे रहे हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व रोग प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयों भी बांट रहें हैं।