Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 20 May 2023 5:25 pm IST

खेल

कॉनवे ने 87 और गायकवाड़ ने खेली 79 रन की पारी, चेन्नई ने दिल्‍ली को दिया 224 रन का लक्ष्‍य


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 224 रन का लक्ष्‍य दिया है। टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। CSK ने लीग में 28वीं बार 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है।

चेन्‍नई की ओर से ओपनर डेवेन कॉन्वे ने 87 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 79 रनों की धमाकेदार पारियां खेलीं। इन दोनों के बाद खेलने आए शिवम दुबे ने 9 बॉल पर 22 रन जड़े। वहीं, रवींद्र जडेजा ने सात बॉल पर 20 रन का योगदान दिया। दिल्‍ली की ओर से खलील अहमद, एनरिक नॉर्तजे और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट लिया।

कॉन्वे ने 33 बॉल पर जमाई फिफ्टी

डेवेन कॉन्वे ने सीजन का छठा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 33 बॉल में अपने करियर की 9वीं हाफ सेंचुरी जड़ी। इसके अलावा कॉन्वे ने मौजूदा सीजन का 1000वां छक्का भी जमाया। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 37 बॉल में फिफ्टी पूरी की, जो उनके करियर की 13वीं हाफ सेंचुरी है।