Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Nov 2022 11:30 am IST


हरिद्वार में गुलाबी दुपट्टा ओढ़कर महिलाओं ने निकाला पैदल मार्च ... ये है वजह


हरिद्वार : रोड़ीबेलवाला स्थित पिंक वेंडिंग जोन में व्यापार संचालन कराए जाने की मांग को लेकर लघु व्यापार एसोसिएशन के आह्वान पर महिला लघु व्यापारियों ने मंगलवार को पैदल मार्च निकाला। वेंडिंग जोन अध्यक्ष पूनम माखन के नेतृत्व में महिलाएं गुलाबी दुपट्टा ओढ़कर तुलसी चौक से नगर निगम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। मुख्य नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मुख्य नगर आयुक्त ने एक सप्ताह के भीतर वेंडिंग जोन सुचारु कराने का आश्वासन दिया।नगरीय फेरी नीति नियमावली के अंतर्गत नगर निगम ने रोड़ीबेलवाला में प्रदेश का पहला पिंक वेंडिंग जोन बना है। इसमें गंगा घाटों पर फड़ एवं ठेली लगाकर स्वरोजगार करने वाली महिलाओं को कियोस्क बनाकर आवंटित किए गए हैं। वेंडिंग जोन में बुनियादी सुविधाएं नहीं होने से बीते एक साल से उद्घाटन नहीं हो सका है।