अल्मोड़ा जिले में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। जून के सापेक्ष जुलाई के 26 दिनों के भीतर ही आठ गुना अधिक मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना ग्राफ के बीच स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है। अस्पतालों में बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
हालांकि बेहद कम संख्या में लोग मास्क पहन रहे हैं। इधर, बाजारों में मास्क के लिए कोई रोकटोक नहीं दिख रही है। दरअसल, बीते कई महीनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार घट गई थी। जिससे आम जनता समेत स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली थी। इधर, अब एक बार फिर कोरोना पैर पसारने लगा है।
जून में जहां 1304 लोगों की कोरोना जांच की गई। उसमें केवल 9 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। लेकिन जुलाई माह के 25 दिनों के भीतर ही 1243 से अधिक लोगों की कोरोना जांच हुई। जिसमें 73 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हर दिन कोरोना के मामले आने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। हालांकि अधिकांश लोगों की जांच ट्रूनेट और एंटीजन टेस्ट से हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत कोरोना गाइड लाइन के पालन की अपील की है।