Read in App


• Thu, 28 Jan 2021 5:47 pm IST


लड़के भी रखे अपनी त्वचा का ख्याल


साबुन का इस्तेमाल ना करें 

लड़के भी अपने चेहरे को साफ करने के लिए साबुन की बजाय फेसवॉश का इस्तेमाल करें, क्योंकि साबुन सिर्फ महिलाओं की ही नहीं पुरुषों की त्वचा की नमी भी चुरा लेता है और चेहरे को रूखा बनाता है।

इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से अपने फेसवॉश का चुनाव करें व फेसवॉश से दिन में दो बार चेहरे को साफ करें।

त्वचा को करें मॉइस्चराइज 

ठण्ड का मौसम आ रहा है तो ऐसे में त्वचा नमी खोने लगती है। इसलिए हमेशा अपनी त्वचा पर मॉइस्चराइज क्रीम लगाकर रखें। इससे आपकी त्वचा पर नमी बनी रहेगी और समय से पहले चेहरे पर दिखने वाली एजिंग भी कम होगी।

शेव के बाद ऑफ्टर-शेव लोशन जरुरी

जो लड़के शेव करना पसंद करते हैं उन्हें शेविंग के लिए क्रीम और रेज़र हमेशा बेहतरीन क्वालिटी का ही इस्तेमाल करना चाहिए, साथ ही शेविंग क्रीम लेते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उसमें परफ्यूम और एल्कोहल की मात्रा न हो, क्योंकि ये त्वचा की कुदरती नमी को नुकसान पहुंचाते हैं।

इसके अलावा शेविंग के बाद रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए ऑफ्टर-शेव लोशन भी ज़रूर लगाएं।