झूलाघाट अस्पताल में बीएडीपी योजना के तहत 24 घंटे एंबुलेंस तैनात होगी। पेयजल मंत्री और जिले के कोविड प्रभारी बिशन सिंह चुफाल ने झूलाघाट अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री ने अतिरिक्त प्राथमिक अस्पताल झूलाघाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने मूनाकोट प्रभारी डॉ. सचिन प्रकाश को आंगनबाड़ी कायकर्ता और आशाओं के माध्यम से क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वायरल पीड़ित लोगों को दवा बांटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द 18 से 44 वर्ष के लोगों को मुख्यालय के अलावा अन्य अस्पतालों में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।