Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Mar 2023 4:32 pm IST

राजनीति

IPL संस्थापक ललित मोदी ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, कहा- वैश्विक कोर्ट तक जाएंगे...


आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि, वो कांग्रेस नेता को उनके 'मोदी सरनेम' वाले बयान और भगोड़ा कहे जाने को लेकर ब्रिटिश कोर्ट में जाएंगे। 

दरअसल, राहुल गांधी ने 2019 में राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया और 'मोदी सरनेम' को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "कैसे सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी है।"

सूरत कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। वहीं अब ललित मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि, किस आधार पर उन्हें "भगोड़ा" कहा जा रहा है और कहा कि, उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं। इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी नेताओं को फटकार लगाई और प्रतिशोध का आरोप लगाया।