ओमान और यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 की उलटी गिनती शुरू हो गई है। टूर्नामेंट का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है। विश्व कप शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC ) ने प्राइज मनी यानी इनामी राशि का ऐलान कर दिया है। साल 2016 के बाद आयोजित हो रहे टूर्नामेंट में चैंपियन बनने वाली टीम पर जमकर पैसों की बारिश होगी। विजेता टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (तकरबीन 12 करोड़ रुपए) इनाम में मिलेंगे। वहीं, रन-अप टीम को 8 लाख (6 करोड़ रुपए) और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों को 4 लाख डॉलर (3 करोड़ रुपए) की राशि मिलेगी।