रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देवस्थानम बोर्ड भंग करने के फैसल को लेकर ऊखीमठ नगर सहित गुप्तकाशी और अन्य कई स्थानों में जुलूस और आतिशबाजी करते हुए मिठाइयां बांटी गई। मुख्य बाजार ऊखीमठ में तीर्थपुरोहितों, स्थानीय हकहकूकधारियों व यात्रा से जुड़े लोगों द्वारा प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया गया और बाजार में रैली निकाली। उन्होंने इस फैसले पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।