Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Dec 2021 7:30 am IST


एक्शन में DM मयूर दीक्षित, भागीरथी का रुख मोड़ने वाले माफिया पर सख्त कार्रवाई


उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में भागीरथी नदी पर सड़क बनाने वाले खनन माफिया पर डीएम IAS Mayur Dixit सख्त हो गए हैं। मामला मीडिया में आने के बाद रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने इसका संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर एक टीम को मौके पर भेजा गया। जिसने भागीरथी नदी में बनाई गई करीब 50 मीटर सड़क को ध्वस्त कर भागीरथी नदी के अवरुद्ध हुए प्रवाह को सुचारू कर दिया। नदी के प्रवाह को रोक कर उस पर सड़क बनाने के मामले में खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। मामला डुंडा तहसील क्षेत्र का है। यहां जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर कच्चडू़ देवता मंदिर के पास एक खनन माफिया ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण यानी एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर भागीरथी नदी में 50 मीटर लंबी सड़क बनाई थी।