DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Mar 2022 9:30 pm IST
राजनीति
मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक , विधानसभा सत्र के लिए जा रही रणनीति
राजधानी देहरादून में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक से पहले विधानसभा में आज 28 मार्च को ही उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा की बैठक की हुई थी। बीजेपी विधानमंडल दल की ये बैठक कल 29 मार्च से शुरू होने वाले पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा के पहले सत्र को लेकर है। आपको बता दें कि कल 29 मार्च के उत्तराखंड विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र शुरू होने जा रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. बैठक में सत्र की तैयारियों पर चर्चा के साथ ही विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले विषयों का जवाब देने की रणनीति तय की जाएगी. धामी सरकार की दूसरी पारी का यह पहला विधानसभा सत्र है, जो राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. अगले दिन सदन में सरकार आगामी चार माह के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. कुछ अध्यादेश भी पटल पर रखे जाएंगे. 31 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण और लेखानुदान पर चर्चा के साथ ही पारण भी होना है।