Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 2:32 pm IST


चंपावत में जन औषधि केंद्र खुलने से राहत


चंपावत। यहां प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को राहत मिली है। अब बाजार क्षेत्र से भी लोग सस्ती दरों पर दवाएं खरीद सकेंगे। औषधि केंद्र 11 घंटे खुला रहेगा।जिला मुख्यालय बाजार में बालेश्वर मंदिर द्वार के समीप दूसरा प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुल गया है। दवा केंद्र खुलने से बाजार में क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए भी दवा खरीदना आसान हो गया है। पूर्व में एकमात्र प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र अस्पताल था। जहां से लोग सस्ती दवा लेते थे। ऐसे में कई बार दवा लेने के लिए मरीजों की लाइन लग जाती थी। ऐसे में कई बार मरीजों को इंतजार करना पड़ता था। एकमात्र जन औषधि केंद्र होने के कारण उन्हें अस्पताल का ही सहारा रहता था। अब बाजार में दवा केंद्र खुलने से नगर क्षेत्र की आबादी को लाभ मिलेगा। जन औषधि के संचालक अक्षित ने बताया कि जन औषधि केंद्र सुबह नौ से रात आठ बजे तक खुला रहेगा। 08सीपीटी06 पी-चंपावत बाजार में बालेश्वर मंदिर द्वार के पास खुला जन औषधि केंद्र।