Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Dec 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड: डेढ़ साल बाद चल पड़ी कोटद्वार-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन


नजीबाबाद-कोटद्वार पैसेंजर ट्रेन के संचालन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां, कोरोना के समय से बंद हुई Kotdwar - Najibabad Passenger Train का संचालन एक बार फिर से शुरू हो चुका है। लगभग पौने दो वर्ष के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छुक-छुक आवाज सुनाई दी। बीते रविवार सुबह करीब पौने 10 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर यात्रियों के चेहरे खिल उठे। पैसेंजर सेवा शुरू होने से आमजन को काफी राहत मिली है। बता दें कि नजीबाबाद-कोटद्वार ट्रेन का संचालन भी कोरोना संक्रमण के चलते बीते वर्ष मार्च में प्रभावित हुआ था। कोरोना संक्रमण के पूर्व कोटद्वार-नजीबाबाद के मध्य तीन पैसेंजर ट्रेन चलती थी। लॉकडाउन के कारण इन सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया। करीब पौने दो वर्ष के बाद रेल विभाग ने आखिरकार कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच 1 पैसेंजर ट्रेन शुरू की है। यह सुबह 8:55 मिनट नजीबाबाद से कोटद्वार को चली और पौने 10 बजे कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। रेल में 50 से भी अधिक यात्री कोटद्वार पहुंचे। 10:10 मिनट पर रेल फिर से सवारियां लेकर नजीबाबाद वापस लौट गई।