सोनू सूद ने कोरोना संक्रमित लड़की को एयर एम्बुलेंस से पहुँचाया अस्पताल
सोनू सूद अपने नेक कामों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार एक्टर ने कोरोना से संक्रमित फेफड़ों की समस्या से जूझ रही लड़की को अस्पताल पहुँचाने के लिए एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई है। सोनू ने ये सुनिश्चित किया लड़की को हर जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। लड़की का 80 प्रतिशत फेफड़ा प्रभावित हो चुका है, जिसके चलते उसे विशेष इलाज की जरुरत थी। सोनू सूद की मदद से उसे नागपुर से हैदराबाद एयरलिफ्ट करवाया गया।