Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 4 Oct 2022 4:00 pm IST

राजनीति

बीडी मिश्रा बने मेघालय के नए राज्यपाल, जानिए क्यों नहीं हुआ सत्यपाल मलिक का सेवा विस्तार...?


सत्यपाल मलिक का कार्यकाल पूरा होने के बाद बीडी मिश्रा मेघालय के नए राज्यपाल बने। 
भारतीय सेना के पूर्व ब्रिगेडियर मिश्रा 2017 से अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं, और उन्हें पड़ोसी राज्य मेघालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने राज्य में नए राज्यपाल का स्वागत किया गया।

मेघालय सीएम कोरनाड संगमा ने नए राज्यपाल का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा जी को मेघालय के गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए बहुत बधाई। उम्मीद है कि आपका मार्गदर्शन और सहयोग मिलेगा। हम इस सुंदर राज्य में आपका हार्दिक स्वागत करते हैं।'

इससे पहले के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने तीन अक्तूबर को मेघालय के राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें सेवा विस्तार नहीं दिया गया। माना जा रहा है कि, सत्यापल मलिक को मोदी सरकार का विरोध करना भारी पड़ गया। 

जब वो जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे, तब उन्होंने सत्तारूढ़ दल के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। मोदी सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई तो मलिक लगातार इसका विरोध करते रहे। पीएम मोदी के खिलाफ कई विवादित बयान भी दिए। पीएम मोदी को घमंडी तक बता दिया था।