Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 5:53 pm IST


मैक्सी ड्रेस के साथ कैरी करें ये फुटवेयर , लगेंगी बेहद स्टाइलिश


मैक्सी ड्रेस काफी कम्फर्टेबल लगती है। वहीं, कम्फर्ट के अलावा यह स्टाइलिश भी लगती है। आप मैक्सी ड्रेस को कहीं भी पहन सकते हैं। कैजुअल लुक से लेकर पार्टी वेयर तक मैक्सी ड्रेस बहुत ही अच्छी लगती है। आपको मौके के हिसाब से मैक्सी ड्रेस कैरी करनी चाहिए जैसे कैजुअल, ट्रिप या फ्रेंड्स के साथ गैदरिंग में आप सॉलिड कलर मैक्सी या फ्लोरल पैटर्न को चुन सकते हैं। वहीं, पार्टी के लिए सीक्वेन, सैटिन पैटर्न वाली मैक्सी ड्रेसेस परफेक्ट ऑप्शन्स हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप मैक्सी ड्रेस के साथ कौन-से फुटवेयर पहन सकते हैं... 

लॉफर्स - आपको अगर कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी चाहिए, तो आप मैक्सी ड्रेस के साथ लॉफर्स पहन सकते हैं। बस, आपको याद रखना है कि लॉफर्स आपकी ड्रेस के साथ मैच करते हुए हो। 

वेजेस- आपकी हाइट अगर कम है और आपको हाइट शो करनी है, तो आप वेजेस पहन सकते हैं। पैरों के लिए वेजेस हील बहुत आरामदायक होती हैं। वेजेस हील आपको चलते समय बैलेंस बनाने में हेल्पफुल रहेंगे। 

बैली - बैली फुटवियर एक ही समय में कम्फर्टेबल, फैशनेबल और डेली यूज वाले होते हैं। आप बैलेरिनास के कई स्टाइल्स अपनी ड्रेस के हिसाब से पसंद कर सकते हैं। स्पार्कलिंग वाले फुटवियर भी पहन सकती हैं।

स्नीकर्स - आपका काम अगर भागदौड़ वाला है, तो आप मैक्सी ड्रेस को स्नीकर्स के साथ मैच कर सकते हैं। आपको लाइट, हैवी स्पोर्टी टाइप के कई स्नीकर्स मिल जाएंगे।