Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 12:55 pm IST

नेशनल

पेपरलेस रहेगा इस बार का बजट


आम तौर पर बजट की छपाई का काम हलवा सेरेमनी के साथ शुरू होता है. इसके बाद बजट तैयार करने में जुटे सारे अधिकारी मंत्रालय के बेसमेंट में बंद हो जाते हैं. जब लोसकभा में बजट पेश हो जाता है, उसके बाद ही वे किसी से मिल पाते हैं. हालांकि इस बार हलवा सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ है. बजट की तैयारी में जुटे लोगों को हलवा की जगह मिठाइयां दी गई हैं.बयान में बताया गया कि इस बार भी बजट पेपरलेस रहेगा. इसे मोबाइल ऐप के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार ने पिछले साल भी पेपरलेस बजट पेश किया था. इसके लिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप (Union Budget Mobile App) उपलब्ध है. हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध इस ऐप को यूनियन बजट की वेबसाइट (Union Budget Website) से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा ये ऐप एंड्रॉइड (Andriod) और आईओएस (iOS) के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है. बजट के सारे दस्तावेज वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे.