देहरादून। 5/9 गोरखा राइफल के पूर्व सैनिकों ने विजयपुर नया गांव स्थित मल्टी पर्पज हाॅल में फिल्लौर युद्ध में दुश्मन को धूल चटाने पर जश्न मनाया। पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम शुरू होने से पहले शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत हुई। संगठन के अध्यक्ष आॅनरेरी कैप्टन बीएस थापा की अध्यक्षता में फिल्लौर दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष ने फिल्लौर युद्ध और बटालियन के बारे में उन्होंने जानकारियां साझां की। इसके बाद अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक व उनके परिजनों ने प्रतिभाग किया। कर्नल केएस कथूरिया, सुबेदार मेजर तिलक राना, आॅनरेरी कैप्टन भरत सिंह, त्रिलोक सिंह, हरी सिंह, गोपाल सिंह, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।