Read in App


• Sat, 10 Jul 2021 7:21 am IST


व्यापारियों ने यातायात सीओ को घेरा


गलत चालान काटने का लगाया आरोप रुद्रपुर। पैदल स्कूटी ले जा रहे एक युवक का तीन सवारी में चालान काटने की शिकायत लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने यातायात सीओ बीएस भंडारी का घेराव किया। सीओ ने चालान की जांच की तो तीन सवारी में चालान काटने की शिकायत गलत पाई गई। शुक्रवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में कई व्यापारी सीओ यातायात बीएस भंडारी के कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को व्यापारी अरुण अरोरा की स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया था। स्कूटी को पैदल लेकर उनका कर्मचारी डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी बीच डीडी चौक पर ड्यूूटी कर रहे एक ट्रैफिक कर्मी ने उसे रोक लिया। तीन सवारी में स्कूटी सीज कर दी।