भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नया सॉन्ग ‘डोली रोका हो कहार’ रिलीज हो गया है। इस दर्द भरे गीत को सुनकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। इस भोजपुरी सॉन्ग में रितेश पांडे अपनी प्रेमिका यानी एक्ट्रेस प्रगति भट्ट की डोली उठाते नजर आ रहे है। इस सॉन्ग में रितेश और पूजा की लव स्टोरी दिखाई गई है। उनका ये नया सॉन्ग सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।