उत्तराखंड में, साल 1978 तक उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क समेत कई इलाकों में इसी तरह के खूंखार कुत्तों का आतंक था। इन्हें सोन कुत्ते या Cuon alpinus या indian wild dog भी कहा जाता है। भारतीय वन्यजीव संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.वाईबी झाला बताते हैं कि सोन कुत्तों का बसेरा एक दौर में राजाजी टाइगर रिजर्व के अलावा पूर्वी तराई क्षेत्र में था, लेकिन 1990 में ये विलुप्त हो गए। तब से माना जा रहा था कि सोन कुत्ते उत्तराखंड के जंगलों से लगभग विलुप्त हो गए हैं। डॉ.झाला बताते हैं कि सोन कुत्ता सामान्य कुत्तों की भांति भौंकता नहीं, बल्कि सीटी बजाने जैसी आवाज निकालता है। झुंड में रहने वाले सोन कुत्तों का भी पूरी तरह से एक सामाजिक सिस्टम होता है।