तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा पर पौड़ी में आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मिठाई बांटकर खुशी जताई। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा पर आम आदमी पार्टी ने खुशी जताई है। शुक्रवार को कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान पौड़ी विधानसभा प्रभारी मनोहर लाल पहाड़ी ने कहा कि यह किसानों की जीत है। कहा कि पिछले 11 महीने से किसान इन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। इस मौके पर त्रिलोक रावत, रीना नेगी, पुष्पा रावत, फते सिंह नेगी, बिमल बहुगुणा आदि शामिल थे।