विधानसभा टिकट ना मिलने से नाराज ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा के पति सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा को सांसद अजय भट्ट ने मना लिया है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की टिकट के दावेदार विपिन जल्होत्रा टिकट न मिलने की वजह से नाराज थे। रविवार को सांसद अजय भट्ट और विधायक राजेश शुक्ला पार्टी के वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, विवेक सक्सेना समेत कई अन्य लोगों के साथ जल्होत्रा के शिमला स्थित कार्यालय पर पहुंचे और उन्हें समझाया। बाद में जल्होत्रा समेत गफ्फार खान, हरीश खानवानी, लवी सहगल समेत तमाम समर्थकों ने विधायक को चुनाव लड़ाने की बात कही।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने बूथ को जिताएं। कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर 14 जनवरी मतदान वाले दिन तक जनता के बीच जाएं। उन्होंने रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल के बगावत करने के मामले में कहा कि राजकुमार वरिष्ठ नेता हैं। वे ऐसा नही करेंगे। इससे पहले उनके पहुंचने पर विपिन जल्होत्रा की अगुआई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। यहां विधायक राजेश शुक्ला, अक्षय अरोरा, अनिल जलहोत्रा, बलजीत बागा, राकेश अरोरा आदि थे।