Read in App


• Wed, 12 Jun 2024 2:53 pm IST


कांवड़ पर मां को बिठा कर चारधाम यात्रा करा रहे यूपी के दो भाई


यूपी के बदायूं निवासी धीरज और तेजपाल अपनी वृद्ध माता को चारधाम यात्रा करा रहे हैं. दोनों भाई कांवड़ पर मां को बिठा कर गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा करने के बाद अगस्त्यमुनि पहुंचे हैं. बड़े भाई धीरज ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उनके पिता का निधन हो गया था. उस समय वो 12 वर्ष और छोटा भाई 6 वर्ष का था. आमदनी का कोई साधन नहीं था. मां ने मजदूरी की, तब जाकर परिवार को पाला. माता पिता की सेवा की कहानियों से प्रेरित होकर वो अपनी मांग को चारधाम यात्रा पर लाए हैं.