जामिया मस्जिद को लगातार बंद रखे जाने के संबंध में एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये वास्तविकता से काफी दूर है। श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया कि, कोरोना काल के बाद केवल तीन मौके पर अस्थायी तौर पर बंद की गई थी। एक गैर कश्मीरी नेता की ओर से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि, जामिया मस्जिद बंद है, लेकिन वास्तविकता ये पूरी तरह खुली है। हालांकि, आतंकी हमले तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के इनपुट के बाद इसे तीन बार अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा था।
वहीं जामिया इंतजामिया अधिकारियों की ओर से मस्जिद के अंदर किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने का आश्वासन देने में नाकाम होने पर ऐसा किया गया था। गैर कश्मीरी व्यक्ति जो वास्तविकता से काफी दूर हैं वह जिम्मेदाराना व्यवहार करें। साथ ही सनसनी फैलाने के लिए गलत बयानी करने से बाज आएं।